Tuesday, December 7, 2021

बॉलीवुड एवं हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय से परिचित कराने वाले राज कुमार कनउजिआ जी कहानी


 इंसान  होना  भाग्य  की  बात  है  और कलाकार होना सौभाग्य की बात है। जी हा जैसे परदे पर हूबहू वैसे ही ज़िंदगी के परदे पर दिखने वाले राज कुमार कनउजिआ जी। २४ साल से हिंदी सिनेमा को अपनी अभिनय से परचित करवाने वाले राजकुमार जी से कुछ बात के अंश आपके सामने प्रस्तुत करता हु। राज जी अबतक ६५ हिंदी फिल्मो में अपना लोहा मनवा चुके है पूर्णता थेटर के भूमि से जुड़े राज जी बताते है की उनकी जन्म भूमि उत्तर प्रदेश है और कर्म भूमि मुंबई।  रंगमंच में सक्रिय राज कुमार जी आज भी नए युवा पीढ़ी के कलाकारों को रंगमंच से जुड़ने की सलाह देते है उनके अनुसार कई सारे नाटकों को खेलने का या किरदार को मंच पर उतरने का उन्होंने कोई भी मौका गवाया नहीं है।  और सराहनीय बात ये है की कई सारे नाटक के लेखक भी रह चुके है। इसके अतरिक्त अगर बात हिंदी विज्ञापन या यु कहे की डिजिटल की दुनिया में भी तो राजकुम्मर जी ने वहां भी अपने कला और अभिनव का जमकर नज़ारा प्रस्तुत किया है लगभग ३०० से अधिक विघ्यापन में राजकुमार जी ने अपनी बेहतरीन अदयकी से अपनी छाप छोड़ी है इसके अलावा  अगर नज़र डाले उनकी छेत्रिया भाषा के सिनेमा पर तो राज जी ने वहा भी अपना लोहा खूब मनवाया है।  भोजपुरी तमिल तेलगु कनन्ड़ गुजरती मराठी मारवाड़ी बांग्ला हरियाणवी और भी काफी सारे भाषाओ के सिनेमा में काम किया है उनकी सक्रियता सिनेमा को लेकर यही नहीं रुकी राज जी ने इंटरनेशनल सिनेमा में भी अपना लोहा मनवाया है ६इंटरनॅशनल फिल्मो में भी अभिनय किया। ख़ास बात ये है की इतने सारे किरदार करने के बाद भी राजकुमार जी कहते है अभी भी वो संतुस्ट नहीं है अभी भी उनके मन का काम नहीं मिला उन्हें।  आने वाले समय में राज जी की कुल ग्यारह फिल्मे सिनेमा के परदे पर गुजने को तैयार है जिनमे सलमान खान प्रोडक्शन की राधे , मैं मुखिया मुलायम सिंह  यादव इत्यादि शामिल है।

आज की युवा पीढ़ी को राज जी का सन्देश

"कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती।  खुद पर भरोसा रखो नामुमकिन नाम की चीज किसी भी शब्दकोष में नहीं होती "

हमे उम्मीद है राज जी को आने वाले वक्त में हम एक बार भी अलग अलग और बेहतरीन किरदारों में देखेंगे।

Dev Menaria has been announced as the new Lakme India Super Model 2020 winner


Every year Lakme India hunts for the best model across the country. This is known as the Lakme India Super Model hunt arranged to pull out the most talented models across the country. Dev Menaria was one of the models who participated in this year's Lakme India Super Model 2020 hunt. The Fashion show is a renowned event across the globe and India is one of their major countries to find the best models. Dev has been part of other completions in the past and has acted as a model in multiple events across the country. 

Dev is a known face in the Gujarati Entertainment industry for acting as a performer, producer, and model. He was born in Udaipur, Rajasthan. His interest was largely to work as a model leading him to also win the title of Mr. India Supermodel 2020 organized at Hotel Metro of Kolaba in Delhi. Lakme arranged for its yearly fashion show called Lakme India Super Model at Hotel Metro in Karol Bagh, New Delhi. Dev emerged as the winner of the fashion show. He has tried his hands in many other fields including producing, acting, and ramp walking in multiple shows like a model. 

अनिवार्य टीकाकरण और जबरदस्ती के विरोध में आजाद मैदान में भारी संख्या में लोगों का विरोध प्रदर्शन !

 

NILESH OJHA, Advocate High court & supreme court

मुंबई, गत दिनों मुंबई के आज़ाद मैदान में भारी संख्या में लोगों ने अनिवार्य टीकाकरण और जबरदस्ती, बच्चों के टीके, विनाशकारी लॉकडाउन लागू करना, भेदभावपूर्ण यात्रा, सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिबंध, बढ़ती बेरोजगारी, मुद्रास्फीति और गरीबी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर जन-आंदोलन और विरोध प्रदर्शन किया।  

एड. नीलेश ओझा सहित अधिवक्ता दीपाली ओझा, फिरोज मिठिबोरवाला, योहान तेंगरा, अंबर कोईरी, प्रकाश पवारे, मदन दुबे, डॉ. देवेंद्र बलहारा, और निशा कोईरी ने अपने अपने विचार रखे। 

लोगों ने विरोध के कारणों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए भाग लिया, अर्थात् वैक्सीन जनादेश, लॉकडाउन, मुखौटा जनादेश, परीक्षण जनादेश और नेचुरल इम्युनिटी के विज्ञान को नकारने जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। 

प्रदर्शनकारी इस मामले को लेकर दुनिया भर के 150 से अधिक शहरों में शामिल हुए और ये वैज्ञानिक भ्रष्टाचार और चिकित्सा धोखाधड़ी के खिलाफ भी डटकर खड़े हैं। 

अहमदाबाद, कोलकाता, मेघालय, बैंगलोर और गुड़गांव जैसे भारत के विभिन्न शहरों के लोगों ने भी इसका विरोध किया है। अब पूरी दुनिया में लोगों ने जाति, संस्कृति, धर्म, विचारधारा आदि की नकली खामियों को नीचे रखना शुरू कर दिया है। 

इस विरोध प्रदर्शन में एडवोकेट नीलेश ओझा सहित सभी वक्ताओं ने ये बताने की कोशिश की कि दुनिया के लोगों ने यह महसूस करना शुरू कर दिया है कि एक वैश्विक षड्यंत्रकारी वर्ग है जिसने राष्ट्रीय सरकारों, केंद्रीय बैंकों और अंतरराष्ट्रीय निगमों और विभागों का अपहरण कर लिया है। 

और कुछ मुट्ठी भर लोग लोगों के मौलिक अधिकारों को समाप्त करने, लोगों को आर्थिक रूप से कमजोर करने, सामान्य आबादी की संपत्ति को अभिजात वर्ग को हस्तांतरित करने और हमें आजीवन सदा की गुलामी में फंसाने के लिए अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों ने मानवता को बचाने के लिए मांग करते हुए कहा कि सरकार अत्याचार और धोखाधड़ी से जबरदस्ती वैक्सीन देने की बात कर रही है वो तुरंत समाप्त करे। इंसांनों का मुखौटा पहने इन अपराधियों ने सामान्य जीवन को नष्ट कर दिया है, ये नहीं चलेगा। 

प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि हमने न केवल जागरूकता और सामूहिक लामबंदी के मामले में काम किया है, बल्कि हमारे पास बड़ी कानूनी हस्तियां और दिग्गज भी हैं जो हमारे शोध को लेकर कानूनी कार्रवाई करने में हमारी मदद कर रहे है।  

इन हस्तियों में शामिल हैं वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण, कॉलिन गोंजाल्विस, नीलेश ओझा और दीपाली ओझा। जबकि एडवोकेट प्रशांत भूषण का वैक्सीन जनादेश के खिलाफ वाला मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है।  

गौरतलब हो कि एडवोकेट कॉलिन गोंजाल्विस टीम को उत्तर पूर्व में उच्च न्यायालयों से उनके पक्ष में कई आदेश मिले हैं। और अधिवक्ता नीलेश और दीपाली ओझा का मामला वैक्सीन जनादेश के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में दूसरी सुनवाई के लिए आ रहा है, और भारी संख्या में आन्दोलनकर्ता उनके साथ काम कर रहे हैं। 

उल्लेखनीय है कि मास्क मैंडेट्स, छदम विज्ञान, आरटीपीसीआर टेस्ट और टीका के अवैज्ञानिक तर्क और अनिवार्य उपयोग के खिलाफ कई मामले दर्ज करने के लिए, टीम गठित कर उस पर काम किया जा रहा है। ऐसी जानकारी अवेकिंग इंडिया मूवमेंट ने दी है । 

प्रदर्शनकारियों ने देश के सभी नागरिकों से इन मुद्दों को लेकर अपराधियों के खिलाफ लड़ने के लिए और उनके साथ शामिल होने का आग्रह किया है और मीडिया से भी आग्रह किया कि मीडिया देश के लोगों तक संदेश पहुंचाने में उनकी मदद करें। 

उन्होंने आगे बताया कि जिन लोगों ने आज टीके ले लिए हैं और यदि वे बूस्टर नहीं लेना चाहते हैं तो वे भविष्य में एंटीवैक्सेर हो जाएंगे। और आज लोगों ने आवाज़ नहीं उठायी तो लोग अपनी स्वतंत्रता और व्यापार करने की आज़ादी दोनों को खो देंगे।

- ONI
DIPALI OJHA, Advocate High court

AMBAR KOIRI, Social Worker 

COLIN GONSALVES, Senior Advocate

FEROZE MITHIBORWALA, Social Worker 

GOVIND BHAGAT, Social Worker


MADAN DUBEY of Swadeshi Bharat Andolan 

NISHA KOIRI, “AIM”-National Steering Committee member 

PRAKASH PAWARE, Social Worker

PRASHANT BHUSHAN, Senior Advocate

r. SOUMYA SWAMINATHAN, Chief Scientist W.H.O.

YOHAN TENGRA, “AIM”- Awaken India Movement



Friday, January 29, 2021

निर्माता "संतोष मुदगल" लेकर आ रहे हैं कॉमेडी वेबसीरीस "सॉरी ब्रदर"


  "पिक्सल मैजिक प्रोडक्शंस" फिल्म प्रोडक्शन के बैनर पर एक कॉमेडी वेबसीरीस "सॉरी ब्रदर" की शूटिंग मुंबई में मड आइलैंड स्थित मनीषा बंगलो में की गयी जिसके निर्देशक है "विनोद कुमार सिंह" और निर्माता हैं "संतोष मुदगल"

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन "जानी लीवर" के भाई "जिमी मोजेस" इस वेबसीरीस में "भंवर लाल" की भूमिका में लोगों को हंसाते हुए नज़र आएंगे। "सॉरी ब्रदर" में शिवम् अग्रवाल, राम, गरिमा मौर्या, आलिया नाज़ जैसे मजे हुए कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे।  "सॉरी ब्रदर" के डी ओ पी हैं अनूप शर्मा। 

इस कॉमेडी वेबसीरीस "सॉरी ब्रदर" को आने वाले वैलेंटाइन डे १४ फरवरी 2021 को "गरम मसाला" ओ टी टी ऐप पर रिलीज किया जायेगा। 

उल्लेखनीय है कि ये ऐप मशहूर निर्देशक "केसर मथारू" लांच कर रहे हैं।

"सॉरी ब्रदर" निर्माता "संतोष मुदगल" कि पहली वेबसीरीस है जिसका निर्माण उनकी प्रोडक्शन कंपनी "पिक्सल मैजिक प्रोडक्शंस" के बैनर तले किया जा रहा है। इसके अलावा निर्माता "संतोष मुदगल" एक हॉरर फिल्म "भूमि" का निर्माण भी करने जा रहे हैं जिसके निर्देशक हैं "द ट्रैन", "द किलर" जैसी फिल्मो के मशहूर निर्देशक हसनैन हैदरबादवाला।  



Tuesday, December 15, 2020

जेजेटी यूनिवर्सिटी सम्मानित करेगी गुजरात, छत्तीसगढ़ एवं मेघालय के गवर्नर्स को


 


श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी द्वारा इस बार देश के तीन राज्यों के गवर्नर्स को मानद डी.लिट. की डिग्री से सम्मानित करेगी। श्री राजस्थानी सेवा संघ, अंधेरी. द्वारा संचालित श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी आगामी 20 तारीख को दीक्षांत समारोह का आयोजन करने जा रही है। इस समारोह में विश्वविद्यालय के विभिन्न सफल छात्रों को पदवी प्रदान की जाएगी, इसके अलावा गुजरात के गवर्नर श्री आचार्य देवव्रत, छत्तीसगढ़ के गवर्नर सुश्री अनुसया ऊके, एवं मेघालय के गवर्नर श्री सतपाल मल्लिक को भी मानद डी.लिट. की डिग्री प्रदान की जाएगी।

संस्था के  चेयरमैन डॉ. विनोद जी टिबरेवाला ने इस हेतु आयोजित मीटिंग में बताया कि इस साल प्रथम बार ही, विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में देश के तीन राज्यों के महामहिम राज्यपाल पधार रहे हैं। साधारणतया, विश्वविद्यालय देश के विभिन्न राज्यों के गवर्नर को हर साल दीक्षांत समारोह में मानद डी.लिट. डिग्री से सम्मानित करता है।
 
इस मीटिंग में डॉ.एम जी श्रीहट्टी, डॉ.वी एस वलेचा, दीनदयाल मुरारका, डॉ.अंजू सिंह, डॉ.स्वाति देसाई, रामअवतार अग्रवाल, डॉ. नायकवाड़ी डॉ.लक्ष्मीकांत दानी एवं अन्य ट्रस्टीगण उपस्थित थे।

Sunday, June 21, 2020

"सभ्यता गिरी" का रोमांस देखने को मिलेगा २२ जून दोपहर १२ बजे ज़ी म्यूजिक वीडियो "पसंद आया" में

ब्यूटी विथ ब्रेन एक्ट्रेस "सभ्यता गिरी" का रोमांस अब ज़ी म्यूजिक वीडियो " पसंद आया " में देखने को मिलेगा।  जी हाँ ये म्यूजिक वीडियो २२ जून दोपहर १२ बजे "ज़ी म्यूजिक" पर रिलीज़ हो रहा है।

वैसे "सभ्यता गिरी" को एक बेहतरीन थियेटर एक्टर के तौर पर तो जाना ही जाता है पर सभ्यता थियेटर के अलावा टी वी सीरियल, वेब सीरीज़ और एडफिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

फिलहाल अनलॉक-१ में सभ्यता का रोमांस से भरपूर ये गाना इस बारिश में लोगों को जरूर रोमांटिक करने वाला है इस म्यूजिक वीडियो का नाम  नाम है "पसंद आया " अब जिस गाने का नाम ही पसंद आया हो उसे लोग क्यों नहीं पसंद करेंगे।

इस वीडियो के डायरेक्टर है "आनंद रावत" और गायिका हैं "प्रतिभा शर्मा" , रोमांस से भरपूर इस वीडियो में ब्यूटी विथ ब्रेन एक्ट्रेस "सभ्यता गिरी" के साथ नज़र आएंगे "भूषण पाटिल"।

पसंद आया वीडियो का निर्माण किया है AR प्रोडक्शन टीम ने और इसके कोरियोग्राफर हैं अजीत गाड़े।


Monday, June 8, 2020

फिल्म "ये है मेरा वतन" के पांचवे पोस्टर से खड़ा हुआ ये बवाल !

फिल्म "ये है मेरा वतन'' के चौथे पोस्टर में "राणा जुंग बहादुर"

जैसे की आप जानते ही हैं लेखक, निर्माता, निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा" की फिल्म "ये है मेरा वतन" के पोस्टर जैसे-जैसे रिलीज़ होते जा रहे है वैसे-वैसे लोगों की जिज्ञासा फिल्म के प्रति बढ़ती जा रही है। शुरू से अगर हम रिलीज़ हो चुके पोस्टरों पर नज़र डालें तो...

सबसे पहले "प्रमोद माउथो" अपने पोस्टर में कह रहे हैं...
"हम तो खुशकिस्मत थे कि पाकिस्तान आ गए उनके बारे में सोचो जो नहीं आ पाए…।"

इसके बाद "यशपाल शर्मा" ने अपने पोस्टर में कहा...
"तुम पाकिस्तान तो चले गए ! मगर पाकिस्तानी आज तक नहीं कहलाये मुहाजिर कहलाते हो मुहाजिर"

तीसरे पोस्टर में "विष्णु शर्मा" ने कहा...
"इससे पहले की टेरेरिस्ट अपना ट्रेनिंग कैंप छोड़ कर जाये हम अपने मिसाइल उनपर छोड़ देंगे"

जहर उगलते चौथे पोस्टर में शक्कू राणा ये कहते हुए नज़र आये...
"इस आग से पाकिस्तान को जलाओगे क्या ?, बचाके रखो इसे इंडिया को जलाने के लिए"

अनलॉक के बाद अब पांचवा पोस्टर आ गया है और पांचवे पोस्टर से निकले हैं "राणा जंग बहादुर" जिनके मुंह से निकला ये डायलॉग वतनपरस्ती पर खड़ा करता है कई सवाल ! राणा के मुँह से निकला ये विवादित सवाल...
"ओये कबूतरा !! ईद के दिन गले मिलने से घबरा रहा है कहीं तूने कमर पे बम तो नहीं बांध रखा है ? "

श्रोतागण हम तो सचमुच कन्फुज हो गए है इस घडी,
देखते है मुस्ताक पाशा कहाँ से कहाँ जोड़ते हैं वतनपरस्ती की कड़ी।

लेखक, निर्माता, निर्देशक "मुश्ताक़ पाशा"